भोजनालय के नाम पर चला रहा था चखना सेंटर पुलिस और निगम की टिम ने किया सिल, संचालक पर है मारपीट के मामले दर्ज

भोजनालय के नाम पर चला रहा था चखना सेंटर पुलिस और निगम की टिम ने किया सिल, संचालक पर है मारपीट के मामले दर्ज

बिलासपुर। भोजनालय के नाम पर चला रहा था चखना दुकान निगम और पुलीस की टिम ने किया सिल, पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के पास संगीता भोजनालय के नाम से राजेश उर्फ गोलू पासी निवासी टिकरापारा के द्वारा अवैध रूप से संचालित चखना दुकान को नगर निगम जोन क्रमांक-04 ने सिल बंद किया है।

बिलासपुर पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि भोजनालय की आड़ में संचालक चखना दुकान में शराब पिलाता है। शराब दुकानों के पास खुले में चखना दुकानों को बंद कराने का निर्देश बिलासपुर पुलीस अधीक्षक द्वारा दिया गया था। इसी तारतम्य में आज पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के पास संगीता भोजनालय के नाम से राजेश उर्फ गोलू पासी निवासी टिकरापारा द्वारा संचालित चखना दुकान को नगर निगम जोन क्रमांक-04 दल के साथ थाना तारबाहर पुलिस के द्वारा सील बंद कराया गया । उक्त दुकानदार गोलू पासी के विरूद्ध थाना तारबाहर पुलिस द्वारा आबकारी एवं मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं। चखना दुकान के कारण वहां पर शराबियों का जमावडा रहता था,जिस कारण थाना तारबाहर के प्रतिवेदन के आधार पर नगर निगम दल द्वारा आज अवैध रूप से संचालित चखना दुकान को  सील बंद किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट