*हथेकरा एवं नवाडीह संग्रहण केन्द्र से धान का शीघ्र उठाव करने कलेक्टर ने दिए निर्देश* *कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों और राईस मिलर्स की बैठक

*हथेकरा एवं नवाडीह संग्रहण केन्द्र से धान का शीघ्र उठाव करने कलेक्टर ने दिए निर्देश*  *कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों और राईस मिलर्स की बैठक

मुंगेली -जिले के हथकेरा और नवाडीह संग्रहण केन्द्रों से 76 स्टेक धान के शीघ्र उठाव और एफसीआई में चावल भंडारण प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों और राइस मिलर्स की महत्वपूर्ण बैठक ली।
        बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के 40 राइस मिलर्स जो अब तक नीलामी में भाग नहीं लिए हैं, वे प्रति मिलर्स 02-02 स्टेक के हिसाब से दोनों संग्रहण केन्द्रों से नीलामी के माध्यम से धान का त्वरित उठाव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में मिलर्स का सहयोगात्मक रवैया सराहनीय रहा है, जिसके परिणामस्वरूप जीरो शॉर्टेज का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया गया है। कलेक्टर ने मिलर्स को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ पूर्ण सहयोग को प्रतिबद्ध है और शासन के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर धान उठाव की प्रक्रिया को गति दी जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एफसीआई अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चावल जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। बैठक में खाद्य अधिकारी  हुलेश डड़सेना, जिला विपणन अधिकारी  मनोज यादव सहित जिले के प्रमुख राइस मिलर्स उपस्थित रहे।