ग्राम बरछा व लौदा के पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी* *एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश

मुंगेली, - जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत लौदा एवं बरछा में कार्यरत पंचायत सचिवों की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय द्वारा दोनों पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर द्वारा दोनों पंचायतों में निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यों में लापरवाही, पंचायत कार्यालय की अव्यवस्था तथा पलायन रजिस्टर का अद्यतन संधारण न होना जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि पंचायत सचिवों का यह कृत्य पंचायत सेवा नियमों का उल्लंघन है, जो प्रशासनिक अनुशासन की दृष्टि से अस्वीकार्य है। जिला पंचायत सीईओ ने दोनों सचिवों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक दिवस के वेतन की कटौती का निर्देश दिए हैं। साथ ही दोनों पंचायत सचिवों को दो दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध आगे की कठोर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।