भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाकर दिया नई पहचान - डॉ देवेंद्र कौशिक
पथरिया- भारत रत्न छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के सपना साकार करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर विकास खंड के ब्लाक मुख्यालय से लेकर सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस मनाया गया जहां नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के मुख्यातिथ्य में अटल चौक पर एक भव्य कार्यक्रम अयोजित उनके विचारों और कविताओं का पाठन किया गया और सुशासन संकल्प लिया गया वही क्षेत्र के 150 गांवों में अटल चौक पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर श्री वाजपेयी के राजनीतिक समाजिक , सिद्धान्तों , पर चर्चा आयोजित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया ।भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा के गृह्नग्राम पंचायत जोता में बिल्हा विधानसभा के भाजपा नेता डॉ देवेंद्र कौशिक मुख्य अतिथि के रूपः म् शामिल हुए जहाँ ग्राम स्थित अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किये उनके साथ पथरिया भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा और नगर पंचायत पथरिया के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पांडेय , सरगांव नगर पंचायत पार्षद परमानन्द साहू , उपस्थित रहे । पूजा अर्चना कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे पितृपुरुष के रूप में आज भी अपने विचारों और सिद्धान्तों के माध्यम से हमारा पथ प्रदर्शन करते है आज जो भारतभर में नरेंद्र मोदी के नेतृत में जो राष्ट्रवाद की बयार बह रही है वो अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना थी । मनोज पांडेय ने कहा कि शासन की योजनाओं से अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने कें लिये जो युक्ति है वो सुशासन है , सुशासन ही एक माध्यम है जिससे विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सकता है । डॉ देवेंद्र कौशिक ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता बताया और कहा कि आज हम जो नई पहचान मिली है वो श्री वाजपेयी जी के कारण है उन्होंने बताया कि दो सांसदों की पार्टी से केंद्र में सरकार बनाने तक का उनका संघर्ष आज के सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायक है। इस अवसर पर सरगांव युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पंकज वर्मा , विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल , भाजपा नेता रिंकू हुरा , हरबंश वर्मा , सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।