विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मिला 52 लाख सैकड़ो नागरिको का मिला निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ
पथरिया - नगर पंचायत क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण नगर पहुँचा इस अवसर पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पंडाल लगाकर 15 वार्डो से पहुचे सैकड़ो हितग्राहियों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी और आवास , उज्वला योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया । सभी विभागों द्वारा अलग अलग स्टाल लगाया गया था जिसमे नागरिकों को हितग्राहीमूलक योजनाओ से लाभान्वित करने आवश्यक कार्यवाही की गई । कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ अमिरेश सिंह के द्वारा स्वागत भाषण से हुआ सीएमओ ने अपने भाषण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों को नागरिकों से साझा करते हुए फ्लैगशिप केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिए । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता निश्चल गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर पर आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन आया है मोदी सरकार के 10 सालों में देश के भौतिक विकास के साथ मानव संसधान को भी स्किल्ड बनाकर देश को विकशित बनाने के संकल्प अनुसार कदम बढ़ाया है । एसडीएम भरोसा राम ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि हितग्राहियों को केंद्र शासन के योजनाओं से लाभ दिलाने आवश्यक जागरूकता अभियान चलाए और सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करे । उसके बाद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को प्रोजेक्टर से सुना ।
आवास योजना के 52 लाख रिलीज-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में नगर के 75 नागरिको को एक क़िस्त की कुल 52 लाख से अधिक राशि का भुगतान किया गया इसके साथ ही विभिन्न्न वार्डो से आये 95 नागरिको ने आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए आवेदन किया इस तरह पिछले संकल्प यात्रा से अब तक 400 से अधिक नागरिको ने आवास की मांग की है सीएमओ ने उक्त जानकारी देते हुए प्रारंभिक परीक्षण के बाद सभी पात्र हिग्रहियो को आवास का लाभ मिलने की बात कही । कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आवास मांगने वाले हितग्राही पहुचे थे । इसी तरह कार्यक्रम में उज्वला योजना के प्रभारी भुनेश्वर राजपूत ने बताया कि 12 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर और चूल्हा का सेट निशुल्क वितरित किया गया वही 25 नए कनेक्शन की मांग की गई इसी तरह केवाईसी की सुविधा भी नागरिको को दी गई । कार्यक्रम में इस मौके पर नगर पंचायत पथरिया के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता जसपाल सिंह छाबड़ा वरिष्ठ बी. एल.परिहार, मेलाराम डडसेना , व्यापारी प्रकोष्ठ गणेश सोनी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ रघुनंदन करमाकर, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व सभापति गोपाल डडसेना, विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव, ओमू दीवान, जिला आईटी सेल सहप्रभारी महेन्द्र गुप्ता,प्रमोद साहू, इकाई अध्यक्ष गंगाराम साहू, शिव जायसवाल,गया डडसेना, आकाश यादव ,रामू देवांगन ,बजरंग जायसवाल , ,ललित प्रजापति एवं कार्यकर्ता गण एवं नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी गण और बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।