*कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जनदर्शन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण के दिए निर्देश*

*कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जनदर्शन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण के दिए निर्देश*

मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर  राहुल देव ने बारी-बारी से आमजनों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी। जनदर्शन में कुल 149 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनदर्शन के प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी आस के साथ आमजन अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों को लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं। इसके निराकरण में किसी भी प्रकार के लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए आवदेकों को आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।

          जनदर्शन में ग्राम बरदुली के जयचंद माथुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त की राशि दिलाने, ग्राम बिरगांव के राकेश कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, बैद्यनाथ ने अत्यधिक बिजली बिल से राहत दिलाने, बड़ा बाजार मुंगेली के रामेश्वर ने जाति प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम लालपुर कला के मथुरा प्रसाद ने धान विक्रय हेतु टोकन कटाने, ग्राम हथनीकला के रमेश कुमार ने लो वोल्टेज की समस्या से निदान एवं नया ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम चकरभाठा के ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराने, शीतलदाह के पंचराम साहू ने धान के पंजीयन कराने हेतु आवेदन सौंपा। इसी तरह अन्य आवेदकों ने भी अपनी मांगो, समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। इस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए भरोसा दिलाया।

*कलेक्टर-एसपी ने समूह की महिलाओं योजनांतर्गत सौंपा चेक*

        कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में मछली पालन विभाग की ओर से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए दो स्व सहायता समूह की महिलाओं को योजना अंतर्गत डेढ़-डेढ़ लाख रुपया का चेक प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया। मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक श्री आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि राम जानकी मछुवा सहकारी समिति जरहागांव और जय विश्वकर्मा महिला स्व सहायता समूह को चेक प्रदान किया गया। 

*कलेक्टर-एसपी ने पैरालिंपिक खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले खिलाड़ियों को दी बधाई*

        कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्तरीय पैरालिंपिक खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन योजना का लाभ देने और आवश्यक किट सामग्री प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बता दें कि जिले के चार खिलाड़ी संदीप सिंह कंवर, माला पांडेय, भुनेश्वर घिरे और किशन कश्यप ने 15वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरालिंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्तरों पर मेडल हासिल किया है। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर  निष्ठा पांडेय तिवारी, गिरधारी लाल यादव,  मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर  गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल सहित जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट