नवरात्रि के अवसर पर सृजन मंडली ग्रुप द्वारा नगर मे किया गया निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

नवरात्रि के अवसर पर सृजन मंडली ग्रुप द्वारा नगर मे किया गया  निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

पथरिया - नगर मे नवरात्री के अवशर पर सृजन मंडली टीचर्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पंचयत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव ने कहा की
रक्तदान-जीवनदान के  समान मानकर समस्त योग्य व्यक्तियों को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य को करने की बात कही।
साथ ही नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज पांडे ने शिक्षको के इस पुनीत सोच की तारीफ की।
पुरुषों के साथ महिलाओं के द्वारा की जाने वाली रक्तदान के लिए अनिला देवेंद्र राजपूत जिला पंचायत  सदस्य ने तारीफ की।इस अवसर पर जागेश्वरी वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जसपाल छाबड़ा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद दीपक साहू, ओमू दिवान, मेलाराम डडसेना ,अजय डड़सेना पार्षद सहित जनपद सदस्य कोमल साहू,ने भारतीय नववर्ष (चैत्र नवरात्रि) के शुभ अवसर पर सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स पथरिया एवं जी जिंदगी जी भर के टीम पथरिया सह  नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्टस एंड एक्टिविस्ट (निफ़ा) के द्वारा 51 लोगो ने रक्तदान कर देश के लिए बलिदान हुये क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरू एवं सुखदेव के सम्मान में बलिदान दिवस के अवसर पर 31 मार्च 2025 को  संवेदना-2 कार्यक्रम के अंतर्गत मंगल भवन पथरिया में प्रातः 10:00 बजे से लेकर 5:00 तक रखा गया। उक्त आयोजन में बी.आर.ठाकुर एस.डी.एम. पथरिया एंव थाना प्राभरी रघुवीर चंद्रा द्वारा स्वयं रक्तदान किया गया।


थाना प्राभरी ने कहा कि मानव सेवा के ऐसे पुनीत कार्य होते रहना चाहिए। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छा माध्यम है।जनपद सदस्य प्रतिनिधि के  सत्या लहरे ने भी रक्तदान कर क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया और इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी  प्रकार के सहयोग प्रदान करने की बात कही।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षक मोहिंदर सिंह वर्मा  ने बताया कि संवेदना-2 अभियान में 20 देशों सहित भारत के 28 राज्यों व 8 केंद्रशासित प्रदेशों एवं 800 जिलों में विभिन्न संस्थाओं के अथक प्रयास व सहयोग से 2400 रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है जिसके तहत में पथरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही रक्तदान शिविर  का मूल उद्देश्य मानवसेवा सच्ची सेवा के भाव को जन-जन के मानसपटल तक पहुंचाकर क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करना है। समिति अध्यक्ष अशोक यादव के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के द्वारा समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विगत 7 वर्षों से साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है।
रक्तदान शिविर मे विश्वनाथ राजपुत, मनोज सिंगरोल, सदस्य सुरेश हंस, जितेंद्र गेंदले व यसवंत साहू,  शिक्षक रुद्र राजपूत, शैलेन्द्र ध्रुव, सालिक ध्रुव, नरेश ध्रुव, तीजराम यादव, बृजमोहन सोनवानी, सुखदेव सिंगरौल, राजकुमार सिंगरौल, केशव पांडे के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों टीकाराम वर्मा,तामेश्वर वर्मा,संतोष साहू ,युगल वर्मा,नवीन साहू, योगानंद साहू,,डी.सी. जोशी व  सैकड़ो युवा रक्तवीरो ने अथक प्रयास किया।