पथरिया नगरीय निकाय चुनाव मे 1बजे अब तक 54 प्रतिशत हुआ मतदान

पथरिया नगरीय निकाय चुनाव मे 1बजे अब तक 54 प्रतिशत  हुआ मतदान

पथरिया - नगरीय निकाय चुनाव मे आज सुबह 8 बाजे से मतदान डालने की प्रकिया शुरू हो गई है नागरिक उत्साह से अपना मतदान कर रहें है।
नगर के सभी 15 मतदान केंद्रों मे शांति पूर्ण मतदान हो रहा है। 
पथरिया मतदान केंद्र मे 1 बजे कलेक्टर राहुल देव पहुंचे जहाँ मतदान कर रहें लोगो से चर्चा कर बूथों का जायजा लिए। नगर मे लगभग 1 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान  हो गया है।