आगामी चुनाव को लेकर पुलिस ने ली थाने मे कोटवारों की बैठक

आगामी चुनाव को लेकर पुलिस ने ली थाने मे कोटवारों की बैठक

पथरिया - आगामी नगरीय निकाय/ 
 त्रिस्तिरिय पंचायत चुनाव को लेकर पथरिया थाना प्रभारी  रघुवीर सिंह चंद्रा ने  दिन बुधवार क़ो क्षेत्र के ग्राम के कोटवारों की बैठक थाना परिषर मे ली। जिसमें चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने की जानकारी दी। चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी बताते हुए चुनाव के दौरान अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने,

आचार संहिता के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।साथ ही आदर्श आचरण संहिता का पालन करने  एवं गांव में चुनावी दृष्टि से नजर रखते हुए गाँव मे संदिग्ध रूप से घुम रहे लोगों की जानकारी नियमित रूप अपने क्षेत्र के थाना में उपस्थित होकर संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को अवगत कराने हिदायत दी गई।वही पोलिंग बूथ के 100 मीटर के आसपास लगे नशीली समान बिक्री करने वाले दुकान क़ो बंद कराने की बात कही।