*पीएचई सचिव एवं कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण* *लक्ष्य अनुरूप कार्यों में तेजी लाने दिए निर्देश
मुंगेली । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री अब्दुल कैसर हक मुंगेली जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति, हितग्राहियों की संख्या और पानी टंकी की क्षमता की जानकारी ली और सभी ग्रामीणों के घरों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सचिव श्री हक ने बताया कि जल जीवन मिशन गांव, गरीब एवं आमलोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर देव ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है और लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
सचिव हक ने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करही में बने पानी टंकी का निरीक्षण किया तथा गांव में योजनांतर्गत उपलब्ध कराए गए नल कनेक्शन आदि की जानकारी ली। उप अभियंता प्रतीक पाटनी ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्राम करही में लगभग 410 कनेक्शन लगाए जाने थे और अब तक 330 से अधिक कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत बने टंकी की क्षमता 01 लाख लीटर है, जिससे सभी घरों में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। सचिव श्री हक ने लोरमी विकासखण्ड के ग्राम तेलीखाम्ही, खुड़िया और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम मदकू में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आई. पी. मंडावी ने बताया कि ग्राम तेलीखाम्ही में 289 कनेक्शन प्रदान किए जाने थे, जिसमें से लगभग 224 कनेक्शन पूर्ण कर लिए गए हैं और सभी घरों में पर्याप्त रूप से पानी पहुंच रहा है। इसी प्रकार लोरमी के ग्राम बोकराकछार के सभी 18 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय किए जाने का काम पूर्ण कर लिया गया है और सभी घरों में पर्याप्त रूप से स्वच्छ जल की आपूर्ति की जा रही है। कार्यपालन अभियंता मंडावी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम बांकल में सोलर ग्राम जल प्रदाय योजना अंतर्गत 30 घरों में से 23 घरों में नल कनेक्शन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के उद्देश्य के अनुरूप सभी घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए विभागीय अमले द्वारा पूरी सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। ग्रामवार सर्वे कराकर छूटे हुए घरों में भी नल कनेक्शन के साथ स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने बेहतर कार्ययोजना के साथ काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।