*केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात*

*केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात*

बिलासपुर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट बिलासपुर सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल के  राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संगठन की गतिविधियों और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए पार्टी के प्रयासों की जानकारी दी। चर्चा में देश की एकता, सामाजिक समरसता और विकास के प्रति भारतीय जनता पार्टी के समर्पण पर भी विशेष रूप से बल दिया गया।

राज्यपाल  आरिफ मोहम्मद खान ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) की इस मुलाकात का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के साथ संवाद स्थापित करना और उनके कल्याण के लिए योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाना है।

इस अवसर पर मोर्चा के प्रमुख नेता जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली, महामंत्री डिंपल सिंह उपेजा, नवीन मसीह , प्रभारी यूसुफ रज़ा बरकाती, मंडल अध्यक्ष इम्तियाज, राजू भाई , हाजी ज़ुबैर , हाफिज ख़ान , जावेद ख़ान जी ,सिकन्दर ख़ान जी , प्रदीप शर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट