*गोइंद्रा स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

*गोइंद्रा स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

पथरिया:-प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल गोइन्द्रा के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला प्रांगण में रखा गया था। सर्वप्रथम महापुरुषों के छायाचित्रों एवं मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि श्रीमान चिंताराम बंजारे जी ग्राम पंचायत गोइंद्रा एवं एमसी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।पूजा अर्चना के बाद कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी आरुषि टंडन के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया एवं सरस्वती वंदना के पश्चात राजकीय गीत हुआ। मिडिल स्कूल के छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर स्वागत डांस प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  यतेन्द्र भास्कर जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता की चिंताराम बंजारे जी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गोइन्द्रा के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला बच्चों ने, पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों ने एवं हाई स्कूल गोइन्द्रा के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्कृति पर आधारित पंथी,करमा,सुआ एवं देशभक्ति गीतों पर बहुत ही सुंदर डांस की प्रस्तुति दी गई एवं नाटक के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त समाज के लिए नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित भी किया गया। इसी तरह मिडिल स्कूल के छात्रों के द्वारा माता पिता के सेवा पर आधारित सीख परक बहुत ही बेहतरीन नाटक का मंचन किया जिसमे श्रवण कुमार  का प्रस्तुति दिया गया जो बहुत ही मनमोहक रहा।कार्यक्रम के बीच में डाँड़गांव से आए हुए शिक्षक शैलेश कुमार कुर्रे ने सभा को सम्बोधित किया और कहा कि ऐसा कार्यक्रम कॉन्वेंट स्कूलों में और बड़े-बड़े कॉलेज लेवल में होता है यदि इस प्रकार के कार्यक्रम इस विद्यालय में हो रहा है तो आप सभी शिक्षकों के प्रयास को सादर नमन। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिक शाला गोइन्द्रा में विद्यार्थी कल्याण कोष की गठन किया गया जिसमें बच्चों  के विभिन्न  उनके बुनियादी जो जरूरतें है उन्हें पूरा करने के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है जिसमें आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा व गणमान्य नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। दान पेटी में लगभग चार हजार रुपए दान के रूप में प्राप्त हुआ। इसके साथ ही प्राथमिक शाला के लिए एक प्रवेश द्वार स्वर्गीय श्री अमित बघेल की स्मृति में उनके पापा श्रीमान चिरंजीवी बघेल द्वारा बनवाने की घोषणा किया गया। इस कार्यक्रम में 2023 में चयनित जवाहर उत्कर्ष विद्यालय परीक्षा में कुमारी मेघा बंजारे एवं धनराज बंजारे के पालकों के द्वारा एक लेक्चर स्टैंड विद्यालय को सप्रेम भेंट किया। इसके साथ ही आदरणीय डीलशाय गेंदले के द्वारा जवाहर उत्कर्ष विद्यालय में चयनित दोनों बच्चों को पांच हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में उन्हें प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए सभी बच्चों को कुलदीप सिंह के द्वारा  सभी बच्चों के लिए कॉपी पेन एवं भूपेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा सभी बच्चों को पेंसिल रबर एवं आदरणीय शिक्षक  मनीराम टोन्डे के द्वारा सभी बच्चों को कॉपी पेन सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। लुकेश गेंदले द्वारा बच्चों के लिए सरप्राइज गिफ्ट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक जितेंद्र गेंदले एवं विकास जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल गोइन्द्रा के  सभी शिक्षक तरुण गेंदले प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल गोइन्द्रा,विकास जायसवाल संकुल समन्वयक गोइन्द्रा,लच्छी राम साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला गोइन्द्रा, जितेंद्र गेंदले प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गोइन्द्रा, सुजीत जायसवाल,जगन्नाथ लहरे,त्रिवेणी माथुर,गौतरिहा साहू,नकुल साहू,विनीता गेंदले, सुखराम मरकाम,माया गेंदले,एवं प्रमिला टण्डन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में शाला विकास समिति प्राथमिक शाला गोइन्द्रा के अध्यक्ष आशा देवी टंडन एवं पूर्व माध्यमिक शाला गोइंद्रा के अध्यक्ष जल बाई टोंडे, एसएमसी के सदस्य हरिराम साहू,अमरीका अनन्त, सोभित बंजारे,सुकुल अनन्त,सुधाकर मानिकपुरी,चन्द्रिका घृतलहरे एवं भारी संख्या में बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।