*तीसरा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर
मुंगेली । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में 09 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर प्री-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण अर्थात् जलकर-नलकर, भूमिकर, संपत्तिकर, समेकित कर, विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण, टेलीकॉम से संबंधित प्रकरण व बैंक रिकवरी से संबंधित प्रकरण के साथ-ही-साथ राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, यातायात से संबंधित प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजस्व प्रकरण, परिवारिक विवाद से संबंधित प्रकरण व चेक बाउंस से संबंधित प्रकरण व राजीनामा योग्य अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिसके लिए जिला न्यायालय मुंगेली में 06 खण्डपीठ व व्यवहार न्यायालय लोरमी के लिए 01 खण्डपीठ का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त मुंगेली अंतर्गत आने वाले राजस्व न्यायालय के लिए भी 08 खण्डपीठ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्री-लिटिगेशन से संबंधित लगभग 8000 प्रकरण व कोर्ट पेंडिंग से संबंधित 2000 प्रकरण खण्डपीठ के समक्ष रखे जाएंगे।