*बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार देना भी महत्वपूर्ण - कलेक्टर* *बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर, बच्चों को दी बधाई*
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम जरेली(पेंड्री) स्थित डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल के नन्हें बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया। साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राएं, जिनमें टॉपर्स और नीट क्वालीफाइड बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने बाल दिवस की बधाई दी और कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार देना भी महत्वपूर्ण है, जिससे बच्चे सही मार्ग पर आगे बढ़ें। उन्होंने अपने बचपन के दिन को याद किया और कहा कि हम कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन अपने दिल को बचपना को जीवित रखना चाहिए, इससे हर छोटी-छोटी चीजों में आनंद मिलेगा और दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाएगी।
कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि ऐसा कार्य करें, जिससे आपके माता-पिता आप पर गर्व करें। लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए पूरा प्रयास करें। अनुशासन में रहकर लगन से मेहनत करें। जिस तरह मछली को पानी से निकालने पर उसमें पानी में जाने के लिए जो तड़प होती है, वैसे ही हमारे जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर तड़प होनी चाहिए। यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसका सही उपयोग करते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने पेरेंट्स को भी अपने बच्चों के ऊपर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ाने प्रोत्साहित किया।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने विद्यालय और पूरी टीम को आयोजन लिए बधाई दी और कहा कि हमारे भारत में यह मान्यता है, कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। बाल दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि हम बच्चों को भगवान के रूप में देखें और देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें। पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना बड़ा विद्यालय संचालित है, यह पालकों के सहयोग से ही संभव है। आज सभी पालक ये ठान ले कि हमारे भी बच्चे भी अच्छा प्रदर्शन करें, तो निश्चित ही बच्चों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने कहा कि यहां के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है। यदि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने के साथ उनका पथ-प्रदर्शक करें तो, बच्चे कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। स्कूल के प्राचार्य श्री समीर मंडन ने स्वागत भाषण दिया।
*कलेक्टर ने बाल दिवस मेला का किया उद्घाटन*
कलेक्टर ने विद्यालय में बाल मेला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए वॉटर प्युरीफिकेशन प्रोजेक्ट, वाटर लेवल इंडिकेटर, साइंस मॉडल सहित कई कलात्मक प्रदर्शनी, ट्रिग्नोमेट्री टेबल आदि का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा और सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से विविधता में एकता का संदेश दिया गया।
*कलेक्टर ने कक्षा 11वीं की शिखा यादव द्वारा बनाई गई ड्राइंग की सराहना की*
कलेक्टर ने बाल मेला में कक्षा 11वीं की शिखा यादव द्वारा बनाई गई ड्राइंग का अवलोकन किया। शिखा यादव ने गणेश, हनुमान, राधा कृष्ण और प्रकृति से संबंधित बहुत सुंदर ड्राइंग बनाई थी, जिसका कलेक्टर ने खुलकर सराहना की और जिला शिक्षा अधिकारी को बच्ची के हुनर को देखते हुए पढ़ाई में हर संभव मदद करने कहा। कलेक्टर ने बच्ची से कुछ पेंटिंग भी खरीदी और प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपए दिए। उन्होंने विद्यालय में सेल्फी प्वाइंट में फोटो भी खिंचाई। कार्यक्रम के समापन में स्कूल प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथियों को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और उनके पालकगण मौजूद रहे।