* छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दौरा कार्यक्रमबिलासपुर में कार्यकर्ताओं से करेंगे भेट,,रात्रि विश्राम*

रायपुर । एआईसीसी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट दिनांक 18 मई रविवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 5.30 बजे मुंबई से रायपुर पहुंचेंगे। शाम 6ः00 बजे समता कालोनी में पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुये कारोबारी स्व. दिनेश मीरानिया के परिवार से मुलाकात करेंगे। शाम 6ः30 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे एवं रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।
दिनांक 19 मई सोमवार को दोपहर 2 बजे बिलासपुर से जांजगीर-चांपा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3ः00 बजे जांजगीर-चांपा में आयोजित मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में संविधान बचाओ रैली के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे जांजगीर-चांपा से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात 8ः30 बजे रायपुर से नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट