*दो पटवारी सस्पेंड, सुशासन तिहार कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई*

*दो पटवारी सस्पेंड, सुशासन तिहार कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई*

मुंगेली।  सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर लोरमी विकासखण्ड के ग्राम कलमीडीह हल्का नम्बर 03 के पटवारी मनीषा टण्डन और ग्राम धोबघट्टी हल्का नम्बर 14 के पटवारी कृष्णा कुलमित्र को निलंबित किया गया है। संबंधित हल्का के ग्रामीणों ने समाधान शिविर में दोनों पटवारियों द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार करने, काम के एवज में राशि लेने तथा मुख्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी।
     कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने जांच किया और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया। नोटिस का जवाब संतोषप्रद एवं समाधानकारक नहीं पाए जाने पर दोनों पटवारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इस अवधि में दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय लालपुर थाना कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही हल्का नम्बर 08 के पटवारी  सावित्री अंचल को ग्राम कलमीडीह और हल्का नम्बर 15 के पटवारी चंद्रभान पात्रे को ग्राम धोबघट्टी के पटवारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गॉव, गरीब एवं आम किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। इसमें किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट