*अपर कलेक्टर ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश

*अपर कलेक्टर ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश

मुंगेली,। कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख  गिरधारी लाल यादव के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों का राजस्व प्रकरणों के निराकरण के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा किया गया। उन्होंने समय-सीमा से बाहर के लंबित सभी राजस्व प्रकरणों को 07 दिवस के भीतर निराकरण करने निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक न्यायालय की मदवार एक-एक प्रकरणों की समीक्षा की और कार्ययोजना बनाकर लंबित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने निर्देशित किया। अपर कलेक्टर ने सीमांकन, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार, नक्शा, बटांकन में प्रगति लाने, अभिलेख शुद्धता, खातों का डिजिटल हस्ताक्षर, मसाहती ग्रामों का सर्वेक्षण, नारंगी भूमि, फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने रीडर सहित, भू-अभिलेख के अधीक्षक, सहायक अधीक्षक एवं कार्यालयीन स्टॉफ वीडियो कॉन्फ्रेंस में जुड़े हुए थे।