आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका दिवस निमित उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
पथरिया:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका दिवस बनाने के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत रोहराकला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका दिवस मनाया गया, उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के किये उन्हें सम्मानित किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच व भाजयुमो पथरिया अध्यक्ष राजेंद्र साहू रहे उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस दौरान सरपंच राजेन्द्र साहू ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा बच्चों के उचित पोषक तत्वों हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है, आज के समय अब हमें लगता है कि कुपोषण से हमारे गांव, मोहल्ले के बच्चे सुपोषण की ओर बढ़ रहे है, जिसमें इनका योगदान महत्वपूर्ण है, छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए प्रयास कर रहे है, आज हमें उनको सम्मानित करने में गौरव महसूस होता है और उन्होंने शुभकामनाएं दी, इस दौरान ग्राम की उप सरपंच छैल राकेश, विजय सिंह, सरिता ध्रुव, चंद्रिमा सिंह, अंजोरा ध्रुव, दुर्गा साहू, फुलेंद्र लकड़ा, रवि सिंगरौल, सविता साहू, गीता जोशी, अरुणा भोशले के साथ आगंनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका मौजूद रही!!
इसी तरह विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत सोढ़ी मराठी में भी पंचायत स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें सात ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में पुष्पा रात्रे, कु प्रियंका पाटले, दीपिका धृतलहरे, संतोषी, पुष्पा,विमला, शिवकुमारी, सम्पति, सुशीला, तिलोत्तमा, पायल,रशेन, राजकुमारी,यामिनी
,चंद्रवती, देवकुमारी तथा सहायिकाओं में शारदा, सविता,संजना, फूलमणि, रेवती
,शांताबाई, रामुबाई, बिसन, बंगला,शिवकुमारी, जानकी, रेखा, दिलबाई, शारदा ठा, सुमित्रा,सावित्री थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक स्मिता शुक्ला, सरपंच एवं पंचों में प्रकाश बाई, सरिता राजपूत,मोहनदास डहरिया, कमलेश,यशवंत
सुन्तिबाई,देवनारायण,छोटेलाल,
खोमनसिह, राघवेन्द्र, चंद्रप्रकाश,
गोवर्धन, शिक्षकों में श्रीमती स्मृति, राजकुमार, रामचरण एवं ग्रामीण जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक हंस के द्वारा किया गया।