पशु अत्याचार अधिनियम में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे 2 आरोपि को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पथरिया - थाना पुलिस ने लगभग डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमे में 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रघुवीर चंद्र ने बताया कि
दिनांक मार्च 2023 को थाना क्षेत्र मे ग्राम जरेली पेण्ड्री सरगांव मेन रोड मे दो युवकों के द्वारा मोटरसायकल मे एक बड़ा बेग लेकर कही जा रहा था जहाँ आरोपियों का सड़क दुर्घटना होने के कारण उनका गाड़ी खेत मे जा गिरा जिससे एक युवक की पैर चोटे आई थी।
राहगीरों एंव ग्राम जरेली के सरपचं प्रतिनिधि जा के देखा तो उसने अपना नाम अरविंद्र मसीह एंव राहुल मसीह बताया। राहगीरों ने आरोपीयो द्वारा रखे खाकी रंग के बड़े बेग मे देखा गया की बेग के अंदर गुलाबी पन्नी मे मांस के बड़े बड़े टुकड़े रखा हुआ था।
जिसकी सुचना लोगो ने पथरिया थाने मे दी। चुकी दोनों लोगो को दुर्घटना मे चोटे आने के कारण उन्हें 108 से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया।
जहाँ से दोनों युवक इलाज कराकर फरार हो गए थे।
प्रार्थी सूरज निर्मलकर निवासी ग्राम जरेली पेण्ड्री के द्वारा दो लोगो के ऊपर गौ मांस परिवहन करने की लिखित रिपोर्ट थाना पथरिया मे दर्ज करया
जहाँ पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।और दोनों फरार युवक की पुलिस पतासाजी कर रही थी। सुचना मिली की फरार युवक धरसिवा थाना क्षेत्र तरैया गाँव के हड्डी गोदाम मे काम कर रहा है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के दिशा निर्देश पर एसडीओपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन मे एक टीम बनाकर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया जहाँ हड्डी गोदाम मे दबीस देकर दोनों आरोपी अरविंद्र मसीह पिता प्रदीप मसीह, राहुल मसीह पिता प्रदीप मसीह निवासी विश्रामपुर थाना सिमगा को पकडकर थाना लाया गया।
पुलिस दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्यावही थाना प्रभारी रघुवीर चन्द्रा, सहायक उपनिरीक्षक रोशन टंडन, मुकेश कुर्रे, हालिस गेंदले, की भूमिका रही।