लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को पथरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
पथरिया- पुलिस लगातार लम्बे समय से फरार आरोपीयों की धरपक्कड़ कर रही है।
पुलिस ने थाना क्षेत्र मे अपराध करने वाले स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी रघुवीर चंद्रा ने बताया कि थाने मे विभिन्न मामलों के दो आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिनको पुलिस टीम बनाकर आरोपीयो को पकड़ लिया गया हैँ। स्थायी वारंटी के आरोपी 1. लक्ष्मी नारायण बंजारे निवासी कपुआ थाना पथरिया , को जेल भेज दिया गया हैँ।
वही दूसरा आरोपी दौलत राम ध्रुव जिला बोलदाबाजार को गिरफ्तारी वारंट के तहत न्यायलय मे पेश किया गया ।
इस कार्यावही मे थाना प्रभारी रघुवीर चन्द्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश कुर्रे, वीरेंद्र खुटे, हलिस जेंदले, सोनू जांगड़े रहे।