*लालपुर थाना व अमरटापू धाम में कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

*लालपुर थाना व अमरटापू धाम में कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

मुंगेली,। गुरूघासीदास जयंती 18 दिसंबर को लोरमी विकासखण्ड के लालपुर थाना व मुंगेली विकासखण्ड के मोतिमपुर-अमरटापू धाम में कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर  राहुल देव द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर कलेक्टर  विजेन्द्र सिंह पाटले ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में इन अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों जगहों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग, कारकोड, साफ-सफाई, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, आकर्षक लाइटिंग व विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, यातायात रूटचार्ट, फायर ब्रिगेड आदि हेतु जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे गंभीरतापूर्वक करें। 
            अपर कलेक्टर ने कहा कि लालपुरथाना और अमरटापू धाम में गुरूघासीदास की जयंती 18 दिसम्बर को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। इस दौरान वहां सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार असुविधा ना हो। बैठक में वनमंडलाधिकारी  सत्यदेव शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।