*स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम टेमरी में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वाद-विवाद, रंगोली, निबन्ध, कविता, गीत, पोस्टर, नारा लेखन व जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता लाने के लिए अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है।