भारतीय राजनीति में वाजपेयी जी का योगदान" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय राजनीति में वाजपेयी जी का योगदान" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

पथरिया - दिनांक 20.9.2024 को वीरांगना अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया में अटल यूथ सेंटर के वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत माह सितंबर  में "भारतीय राजनीति में वाजपेयी जी के योगदान" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. जी एस ध्रुवे प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं वंदन से किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यक्ष महोदय एवं महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस. ध्रुवे ने अटल जी को याद करते हुए अटल युथ सेंटर के महत्व को रेखांकित किया और एन ई पी 2020 के तहत स्किल डेवलपमेंट तथा अटल युथ सेंटर ,दोनों के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपना कौशल निखारने के लिए प्रेरित किया। अटल जी के प्रखर वक्ता होने एवं भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह होने पर तथा भारतीय राजनीति में अटल जी के सफर के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्होंने वाजपेयी जी के योगदान को विस्तार से सबके समक्ष रखा तथा वाजपेयी युग को भारत का स्वर्णिम युग के रूप में रेखांकित किया। समाजशास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ यू.एस . श्रीवास्तव ने समाजशास्त्र के एक विद्यार्थी के रूप में अटल जी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने अटल जी के कवि,विद्वान वक्ता और राजनेता के सभी रूपों को बताया। महाविद्यालय की हिंदी की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं अटल यूथ केंद्र की संयोजक डॉ के. जे. श्रीवास्तव ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वाजपेयी जी के जनता के प्रधानमंत्री होने की विशेषताओं को उल्लेखित किया। साथ ही वाजपेयी जी के यूएनओ में दिए गए हिंदी में भाषण को उल्लेखित करते हुए उन्होंने मातृभाषा की महत्ता को बताया। महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक कु. सत्या कुर्रे द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व का उल्लेख करते हुए उन्हें अपना सादर नमन अर्पण किया गया। रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ डी.के. पाण्डेय द्वारा अटल जी के मानव धर्म को सर्वोपरि रखने एवं कारगिल युद्ध के दौरान वाजपेयी जी के साहस एवं  पाकिस्तान के साथ युद्ध उपरांत मित्रवत व्यवहार का उल्लेख करते हुए एवं पोखरण परीक्षण तथा परमाणु शक्ति संपन्न भारत बनाने में अटल जी की योगदान को याद किया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री मानव जायसवाल ने  अटल जी के जीवन के बाल मन को रेखांकित करते हुए अटल जी के बच्चों से लगाव एवं भारत के प्रत्येक बच्चे में अटल होने की बात रखी। इसके अलावा भूगोल विभाग की जनभागीदारी शिक्षक कु वेदमती एवं छात्र-छात्राओं की ओर से विजय कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष, राजकुमारी बी ए द्वितीय वर्ष, आदि ने वाजपेयी जी को लेकर अपने विचार सभी के समक्ष रखें। । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भूगोल विभाग की जनभागीदारी शिक्षक  कुं. वेदमती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य जंतु विभाग के सहायक प्राध्यापक धीरेंद्र सिंह एवं विशेष सहयोग अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक स्वाति सिंह ठाकुर एवं हिंदी विभाग के जनभागीदारी शिक्षक अजय कुमार साहू का रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक,जनभागीदारी शिक्षक श्री रामलाल पटेल, शुखचंद महंत एवम् अन्य छात्र छात्राएं  उपस्थित रहे।