*सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के अंतिम दिन देवांगन समाज द्वारा निकाली भव्य में ऐतिहासिक शोभायात्रा* *माता परमेश्वरी को नम आंखों से दी विदाई
मुंगेली । देवांगन समाज मुंगेली द्वारा सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।महोत्सव के अंतिम दिन देवांगन समाज द्वारा वर्ष 2024 के भव्य में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकलकर सामाजिक एकता का परिचय देते हुए माता परमेश्वरी को नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान समाज के लोगों ने माता की विदाई करते भावुक भी हुए।
महोत्सव के अंतिम दिन कथावाचक किशन राव चांपा वाले द्वारा सुबह हवन पूजन कराया तो वही एक ओर समाज के युवक-युक्तियां द्वारा बाइक रैली निकाल कर सामाजिकता का परिचय देते हुए नगर भ्रमण किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से निकलकर माता परमेश्वरी चौक होते हुए गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, दाऊपारा, पड़ाव चौक, विनोबा नगर, खर्रीपारा, बायपास, सिंधी कॉलोनी, मल्लाह पारा होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचे। सभी युवक युक्तियां ने माता परमेश्वरी की जयकारा, जय देवांगन, जय महाजन का नारा लगाते नजर आए। वही दोपहर 03 बजे माता की भव्य शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। शोभायात्रा में देवांगन समाज के बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा तो समाज के बुजुर्गो ने माता परमेश्वरी की सेवा गीत करते हुए नजर आए। समाज के युवकों ने आतिशबाजी करते हुए डीजे धुमाल में समाज के लोगों ने खूब थिरके। शोभायात्रा माता परमेश्वरी चौक से निकलकर गोल बाजार पुराना बस स्टैंड होते हुए मुंगेली की हृदय स्थल पड़ा चौक से वापस माता परमेश्वरी चौक पहुंचे। जिसमें जगह-जगह सामाजिक संगठन द्वारा माता की स्वागत करते हुए भोग भंडारा प्रसाद का वितरण भी किया गया।
अनुशासित ढंग से निकली यह शोभायात्रा में व्यवस्थाओं की कमान सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने संभाले रखा। शोभायात्रा के बाद माता परमेश्वरी की मूर्ति की पूजा-अर्चना कर जिला मुख्यालय स्थित ग्राम रामगढ़ में माता को विसर्जित किया गया। रात्रि में माता की भोग भंडारा प्रसाद का वितरण भी किया गया। महोत्सव के के अंतिम दिन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता की परिचय दिया। इस दौरान विवेकानंद वार्ड के पार्षद श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन, देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के पूरी टीम और जिलेवासियों को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सात दिवसीय मंच संचालक युवा टीम के अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन शिक्षक, बलराम देवांगन और सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन यूट्यूबर को विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रदेश युवा टीम उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, सचिव सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, अनिल देवांगन, अमरनाथ देवांगन, रजत देवांगन, सूरज देवांगन, अमन देवांगन, यश देवांगन, लल्ला देवांगन, गज्जू, पल्ला, वीरेंद्र, नानू, भोलू, संजय, विनय, भूपेंद्र, ताशु, धनराज, सूरज अभिषेक सहित बड़ी सँख्या में माता की अनुयायी मौजूद रहे।
*माता की भक्ति से मिलती है शक्तिः कथावाचक किशन राव*
सात दिनों तक मां परमेश्वरी महोत्सव में कथावाचक किशन राव ने कथा सुनाई। उन्होंने कहा माता की भक्ति से शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि देवांगन जाति सनातन धर्मी है, सत युग , द्वापर कलयुग ये चारों युग मे इनका आस्तित्व है। देवांगन समाज वस्त्र बनाने का काम करते पूर्वजों से आ रहे है। समाज की कुल देवी माँ परमेश्वरी है। माता की आराधना करते हुए आधात्मिक जीवन को जीते है। देवांगन जाति की उपत्ति हिंगु दीप में हुआ है। जो आज हिंगलाज के नाम से जानते है। कथावाचक बतांते है कि पहले कमल के नाल से धागा निकल के वस्त्र बनाते थे। लेकिन वर्तमान समय मे कमल के नाल उपलब्ध नही होने के कारण माता के द्वारा दिए गए कोषा फल से धागा निकाल कर वस्त्र बनाते है और अपना जीवकोपार्जन करते है। इनके पूर्वज प्रथम माता-पिता के रूप में दीपचंद एवं माता हरणी के रूप में है।
उल्लेखनीय है कि कथा वाचक किशोर राव वर्ष 2000 से ही मुंगेली में माता के कथा कहते आ रहे हैं। पहले वह खुद जिले में आकर माता की मूर्ति बनाते थे। कथावाचक के कला के क्षेत्र में देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय अवार्ड भी मिला है। उन्होंने जैन इंटरनेशनल स्कूल में भी शिक्षक रहे है और कथावाचक किशन राव जो भी कथा से राशि प्राप्त होते है उन्हें गौ सेवा खर्च करते है। माता परमेश्वरी की कथा का वाचन को भक्तों ने भक्तिपूर्ण भाव से सुना। जिसमें दीपचंद एवं माता हरणी के रूप में जगदीश देवांगन,अनिता देवांगन रही। वही सहयोगी सेवक के रूप में अनिल देवांगन, ददुआ देवांगन, सुनीता देवांगन, राही देवांगन मौजूद रहे।
*महोत्सव में संगीतमय अनिल देवांगन बिलाईगढ़ ने अपने गीतों में खूब झूमें श्रद्धालु*
सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव में संगीतमय अनिल देवांगन बिलाईगढ़ वाले ने अपने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। अनिल देवांगन ने रात माई कन्हाई हो या कोष्टा के मंगठा करें खटर खटर जैसे सामाजिक गीतों से सराबोर किया दिया। इस दौरान देवांगन समाज सहित अन्य समाज के लोग भक्त माता परमेश्वरी की भक्ति में लीन रहे।
*महोत्सव को देखने के लिए प्रदेश सहित कई जिलों से पहुंचे समाज के लोग, सराहना करते हुए किया सम्मानित*
सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव मुंगेली जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। प्रदेश देवांगन समाज पंजीयन क्रमांक 2338 के अध्यक्ष प्रदेश देवांगन के आव्हान पर प्रदेश संरक्षक दीपचंद देवांगन, प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष रवि देवांगन, प्रदेश युवा अध्यक्ष मनोहर देवांगन, प्रदेश निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद देवांगन, रायपुर संभाग सयोजक रामशरण देवांगन, रायपुर जिला व्यापारी प्रकोष्ठ सचिव राज कुमार देवांगन, प्रदेश युवा सहसचिव कपिल देवांगन, प्रदेश युवा कार्यकारिणी सदस्य संदीप देवांगन कार्यक्रम में शामिल हुआ और कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुंगेली देवांगन समाज को ग्रुपिंग फ़ोटो और शील्ड भेट कर सम्मानित भी किया। तो वही जिला कांकेर से आए हुए समाज के लोगों ने दो दिवसीय जिले में रहकर कार्यक्रम को समझा और महोत्सव को खूब सराहना करते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाया।
*महोत्सव के 06वे दिन नव वर्षीय श्रीनिधि देवांगन ने सुनाई माता की गीत*
*प्रदेश से आए हुए देवांगन समाज ने शील्ड और माता की चुनरी पहनाकर किया सम्मानित*
महोत्सव के छठवें दिन प्रदेश देवांगन समाज के लोगों के आगमन होने पर 09 वर्षी श्रीनिधि देवांगन ने माता की जस गीत आज है जगराता, जरा ताली बजा लेना जैसे गीत सुनाकर समाज के लोगों का दिल जीता। इस दौरान प्रदेश देवांगन समाज से आए हुए लोगों ने माता की चुनरी भेंट कर उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया। बता दे कि श्रीनिधि देवांगन पिता सुदामा देवांगन एवं माता मंदाकिनी देवांगन के पुत्री है। निधि देवांगन कक्षा चौथी में अध्यनरत है और वहां पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में खूब रुचि रखती हैं। और वह लगातार संगीत के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं जिसका मेहनत का फल उन्हें सम्मानित के तौर पर मिला है। महोत्सव में यमन देवांगन, रामजी देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन राजू चाचा, सत्यनारायण सत्तू देवांगन, गोविंद देवांगन, जगदीश देवांगन, गणपति देवांगन, किशोर देवाँगन, सुलटू प्रसाद देवांगन, आनंद देवांगन रामजी कपड़ा, डुमरा देवांगन, संदीप सोनू देवांगन, शरद देवांगन, सावन देवांगन, महेश बंटी देवांगन, जलेश देवांगन, विष्णु देवांगन, सुरेंद्र देवांगन, नितिन देवांगन, सुदामा देवांगन, लव देवांगन, गोविंद नंदू देवांगन, ठेकेदार विष्णु देवांगन, यश देवांगन क्रियेटर, मिथलेश देवांगन एवं जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन का विशेष सहयोग रहा।