*स्कूल परिसर के समीप तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी*

*स्कूल परिसर के समीप तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी*

मुंगेली।   कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्कूल परिसर के 100 मीटर परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।

इसी कड़ी में एसडीएम  अजीत पुजारी एवं राजस्व टीम द्वारा लोरमी और तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की टीम द्वारा ग्राम पंडरभट्ठा, चिरहुला, कोहड़िया, घुठेली, पोड़ी, छतौना और सेंदरी में विद्यालय परिसर के समीप संचालित दुकानों में तम्बाकू उत्पादों की जांच की गई। डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज ने बताया कि जांच में तंबाकू उत्पाद गुटका, सिगरेट, तम्बाखू, गुड़ाखु का विक्रय करते पाए जाने पर उक्त उत्पादों की जब्ती करते हुए कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत की कार्रवाई की गई। 

ब्यूरो रिपोर्ट