पथरिया क्षेत्र हुआ राममयी, अयोध्या से आये अक्षत कलश को गांवो को किया गया वितरण, निकला कलश यात्रा

पथरिया क्षेत्र हुआ राममयी, अयोध्या से आये अक्षत कलश को गांवो को किया गया वितरण, निकला कलश यात्रा

पथरिया:- 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राममंदिर पर भगवान श्रीराम चंद्र के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पथरिया क्षेत्र पूरा राममयी हो चुका है, नगर से लेकर गांवो तक भगवान श्रीराम के आराधना हो रही है, इसी के सापेक्ष अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश का वितरण पथरिया से विभिन्न गांवों से आये रामभक्त प्रतिनिधियों को सौंपा गया, जिसके तहत दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकलकर बस स्टैंड होते हुए माँ महामाया मन्दिर चोरभट्ठी पहुँचा, यात्रा के दौरान नगरवासियों ने अपने घरों के सामने पूजा अर्चना किया साथ ही पुष्प वर्षा कर नारियल चढ़ाए, जिसके बाद गांवो से आये प्रतिनिधियों को अक्षत कलश, राममंदिर की फ़ोटो और आमन्त्रण पत्र सौंपा, इस दौरान, भूलनकापा, बेढ़ाकापा, भरेवा, देवरी, दलपुरवा, पीड़ा, पेटुलकापा, पौसरी, पुटपुरा, सहित 12 गांवो को वितरण के टोली मौजूद, कीर्तन भजन के साथ जनजागरण समिति के सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, इस दौरान निश्चल गुप्ता, जसपाल छाबड़ा, गणेश सोनी, अजय यादव,अजय निर्मलकर बलराम जायसवाल, ओमू दीवान, रघु वैष्णव, शिव जायसवाल, गुड्डा पाली,  भावेश गुप्ता, , सौरभ गुप्ता, कुशाल यादव, गंगाराम साहू,भरत साहू, योगानंद साहू, डॉ नंदकिशोर शर्मा, राहुल जायसवाल, प्रमोद साहू, ज्वाला केशरवानी, गया डड़सेना, रजनीश पांडेय,रोहन  साहू, मेलाराम डड़सेना,भावेश गुप्ता,  ललित प्रजापति,केशु पाली, मोंटू जायसवाल,अशोक यादव,मयंक यादव, जानेश यादव, गन्नू एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे!!