*बेटे के विवाह कार्यक्रम के बावजूद शिक्षिका ने चुनाव प्रशिक्षण को दी प्राथमिकता* *कलेक्टर ने की सराहना, कहा इससे अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी होंगे प्रेरित

*बेटे के विवाह कार्यक्रम के बावजूद शिक्षिका ने चुनाव प्रशिक्षण को दी प्राथमिकता*  *कलेक्टर ने की सराहना, कहा इससे अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी होंगे प्रेरित

मुंगेली । जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मजगांव की शिक्षिका पुष्पलता द्विवेदी ने अपने पुत्र के विवाह कार्यक्रम के बावजूद  चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने इसकी जानकारी मिलने पर कहा कि  द्विवेदी अपने पुत्र की शादी जैसे महत्वपूर्ण आयोजन को छोड़कर  राष्ट्रीय कार्य निर्वाचन के महत्व को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। यह काफी सराहनीय है। इससे निर्वाचन ड्यूटी में लगे अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी प्रेरित होंगे।
            बता दें कि 26 अप्रैल को अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मेनका प्रधान ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाऊपारा मुंगेली एवं शास. उ.मा.वि. करही में मतदान दलों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षिका  पुष्पलता द्विवेदी अपने पुत्र के विवाह कार्यक्रम होते हुए भी आत्मानंद स्कूल में मतदान दलों के प्रशिक्षण में उपस्थित रही। अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षिका के कार्य के प्रति समर्पण की भावना की तारीफ की और मतदान दल के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को इससे प्रेरणा लेते हुए कार्य करने प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनो विद्यालय में 26 से 28 अप्रैल तक मतदान दलों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।