सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर सीलन और टपकते पानी के बीच हो रहा प्रसव , कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नही हुआ मरम्मत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर सीलन और टपकते पानी के बीच हो रहा प्रसव , कलेक्टर के निर्देश के बाद भी नही हुआ मरम्मत

पथरिया-
नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का  भवन जर्जर हो चुका है और 
सीलन के बीच में प्रसुता अपने नवजात शिशुओं को जन्म दे रही है यह मजबूरी भरा प्रसव जच्चा और बच्चा दोनों के जीवन को खतरे में डाल रहा हैं लेकिन जर्जर भवन के मरम्मत के लिये कोई सुध नही ले रहा ।ब्लॉक मुख्यालय का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन अपनी बदहाली और गिर रहे छत के बीच में संचालित हो रहा है जहां बारिश के चलते कहीं भी छत का हिस्सा गिर जाता है और वही भारी सीलन के बीच में ईलाज चल रहा है पिछले दिनों  कलेक्टर मुंगेली  के निरीक्षण दौरान इस स्थिति पर कलेक्टर राहुल देव ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्यूडी से मरम्मत कराने का निर्देश दिया  था लेकिन आज तक   हॉस्पिटल में किसी प्रकार का  मरम्मत कार्य नही हो पाया है । बता दे कि
पथरिया नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग को बने अभी कुछ ही वर्ष हुए हैं और छत  में शिलान दीवारों पर दरार और सभी का कमरों में छत का प्लास्टर गिरता जा रहा है  वही उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी मरम्मत कार्य नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों को समुचित इलाज नही मिल पा रहा । जबकि क्षेत्र के लगभग 100 गावो के ग्रामीणों का ईलाज इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होता है हॉस्पिटल के ओपीडी रजिस्टर को देखे तो प्रतिदिन सैकड़ो  ग्रामीण महिला पुरुष यहां आते है साथ ही नगरवासि  भी स्वाथ्य केंद्र से स्वास्थ्य लाभ लेते है । इतने महत्पूर्ण स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा है जो जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है ।


 प्रसूता कक्ष में सीलन और दुर्गंध-


क्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में एकमात्र सुविधा युक्त अस्पताल होने से महिलाएं प्रसूता के लिए प्रतिदिन आना होता है प्रसूता कक्ष में पानी टपकने और सीलन की दुर्गंध से जच्चा बच्चा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है छत में कहीं भी पानी टपकना और छठ का गिरना आम बात है बारिश में महिलाएं रात में पानी गिरने पर सुरक्षित स्थान तलाश कर अपना और बच्चे का देखभाल कर रही हैं इस कक्ष से लगे
दवा स्टोर रूम भी प्रभावित है।

लैब कक्ष जर्जर
मरीज के खून पेशाब या अन्य जांच की मशीन भी सीलन वाले भवन में पड़ी है जहां उनके खराब होने का भय रहता है जिन्हें सुरक्षित किया जाना आवश्यक है साथ ही कभी भी प्लास्टर टपकने के खतरे से मशीनों को भी बचाने की परीक्षा लेब अटेंडेंट का है ।

आम रास्ते की छत गिरी
अस्पताल के मुख्य द्वार क्या छत भी गिर चुका है जहां मरीजों का आने जाने के साथ ही मरीज के परिजन भी इंतजार करते हैं वहां बैठकर 
मौसमी बीमारी से मरीज बढ़े
बारिश के मौसम में सर्दी जुकाम एवं वायरस के मैरिज लगातार पहुंच रहे हैं जहां अस्पताल में भीड़भाड़ की स्थिति रहती है।

 

डॉ एआर बंजारे बीएमओ पथरिया -
डायरिया मलेरिया बीमारी अभी क्षेत्र में नहीं है कुछ टीवी के मरीजों की संख्या बड़ी है जिनकी लगातार जांच चल रही है जर्जर भवन होने से प्रसूता कक्ष को अन्य जगह स्थानांतरित कर सुविधा दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है