गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव - ज्योति सिंह
पथरिया - विकास खंड के ग्राम पथरगड़ी मे संचालित ब्रिलियंट किड्स पब्लिक स्कूल मे सरस्वती मां स्थापना पूजन का दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ने कहा की
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है,जिसके लिए एक अच्छे विद्यालय व दक्ष शिक्षकों की नितांत आवश्यकता होती है।
साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे रिंकू सिंह ठाकुर ने नवीन विद्यालय के समस्त स्टॉफ व संचालकगणों का हौसला बढ़ाते हुए क्षेत्र के शैक्षणिक विकास हेतु नवीन विद्यालय की स्थापना के साथ उनके दायित्वों को बताते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया।विद्यालय के संचालक डोलेंद्र वर्मा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर प्रत्येक बच्चों व पालको के द्वारा वृक्षारोपण करके प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को पूरा किया गया।साथ ही विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा का भी शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में पथरगढ़ी के साथ-साथ आसपास के समस्त ग्रामपंचायत के जागरूक पालक व जनप्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दिलाई।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ के द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत व हृदय से आभार व्यक्त किया।