*मुंगेली,रोजगार कार्यालय में प्लेंसमेंट कैम्प का आयोजन 07 अगस्त को*
मुंगेली। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जमकोर में 07 अगस्त को सुबह 11 बजे से प्लेंसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प में निजी कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेंसमेंट कैम्प में 06 निजी कम्पनियों द्वारा सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, रिलेशनशीप मैनेजर, ब्रांच रिलेशनशीप मैनेजर, ई. आर. पी. हैन्डलिंग, अपरेंटिस, इंश्योरेंस एडवाइजर, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर सुपरवाइजर, बैंक ऑफिस, सेल्स एग्ज्युकेटिव एवं टेक्नीशियन सहित 369 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक को कक्षा 10वीं, 12वीं, बी.एस.सी. कृषि या किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।