छात्रों को साइबर ठग से सुरक्षित रहने दिए गए महत्वपूर्ण जानकारी.. साइबर जागरूकता पखवाड़ा के अंतिम दिवस सरगांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
सरगांव - वर्तमान में आमजन अत्यधिक साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं जिस पर प्रभावी अंकुश लगाने में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीकक्ष पंकज पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 5 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक चलाए गए साइबर जागरूकता पखवाड़ा चलाया गया।
जिसके परिपालन में उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा थाना प्रभारी सरगांव एवं सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया व स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 19 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साइबर ठगों से सुरक्षित रहने मे ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई जिसमें उन्हें बताया गया कि मजबूत एवं सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें अपने सॉफ्टवेयर को अद्यतन रखें किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन सांझा न करें फिशिंग से बचें किसी के झांसे में ना आवे कस्टमर केयर का नंबर टोल फ्री नंबर होता है 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को कस्टमर केयर का नंबर समझने की गलती ना करें ।
जानकार बने सतर्क एवं सुरक्षित रहें एवं यातायात नियमों का पालन करने गुड टच बेड टच के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गई ।
इस मौके पर स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगांव के प्रिंसिपल डॉक्टर स्नेह लता चंद्रा, विद्यार्थी व स्टाफ के साथ पुलिस टीम मौजूद रहे।