बीजापुर नक्सली हमले में हुए शहीद जवानों को पथरिया में दी गई श्रद्धांजलि, शोकसभा का आयोजन हुआ

बीजापुर नक्सली हमले में हुए शहीद जवानों को पथरिया में दी गई श्रद्धांजलि, शोकसभा का आयोजन हुआ

पथरिया:- बीजापुर में नक्सली हमले आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के दो जवानों को पथरिया के आम जनमानस ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकसभा का आयोजन किया गया, ज्ञात हो कि यह घटना गुरुवार को हुई थी जिसको लेकर पथरिया के लोगो ने शहीद जवान भरत लाल साहू एवं सत्येर सिंह कांगे को नगर पंचायत पथरिया के जयस्तम्भ में उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं मोमबत्ती जलाकर आत्मा की शांति के लिए कामना किया।
शोक सभा मे निश्चल गुप्ता, जसपाल छाबड़ा, गणेश सोनी, जसवीर छाबड़ा, बलराम जयसवाल, भावेश गुप्ता, रघु वैष्णव, प्रमोद साहू, इंद्रजीत यादव, ओमू दीवान,  भारत साहू, मनोज जायसवाल, अजय यादव, छोटू पाली, सौरभ गुप्ता, शिव जायसवाल, मोंटू जायसवाल, रमेश साहू, पिलाराम जसवाल,रहे