*जाति जनगणना में देवांगन समाज चाौथे पायदान पर - प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन* *समाज के लोग घर-घर पहुॅचकर करेंगे सामाजिक जनगणना* *प्रदेश देवांगन समाज की बैठक सम्पन्न

*जाति जनगणना में देवांगन समाज चाौथे पायदान पर - प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन*  *समाज के लोग घर-घर पहुॅचकर करेंगे सामाजिक जनगणना*  *प्रदेश देवांगन समाज की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 09 अप्रैल 2024//  प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने समाज के जनगणना को लेकर बड़ी निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश देवांगन समाज के आबादी वर्तमान में लगभग 08 लाख से अधिक संख्या में है, और जातिगत जनगणना में देवांगन समाज चाौथे पायदान पर है। इसके लिए देवांगन समाज के लोग घर-घर पहुॅचकर सामाजिक जनगणना कार्य करने की बात कहीं। यह बात जिला दुर्ग में रविवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय देवांगन समाज के बैठक में  कहीं। बैठक में प्रदेश देवांगन समाज की जनसँख्या को लेकर रणनीति तैयार किया। ताकि समाज की वास्तविक सँख्या निकलकर सामने आ सकते। 
         प्रदेश अध्यक्ष देवांगन ने बताया कि वर्ष 2017-18 में विभिन्न जिलो में देवांगन समाज की जनगणना का कार्य हुआ। जिसमें प्रदेश देवांगन समाज की जनसंख्या 05 लाख 40 हजार से अधिक रहा है। जनगणना के अनुसार सारंगढ़ में 12 हजार, शक्ती 15 हजार, जांजगीर चांपा 60 हजार, रायगढ़ 16 हजार, कोरबा 32 हजार, कोंडागांव 26 हजार, नारायणपुर 05 हजार, सुकमा 01 हजार, धमतरी 22 हजार, दुर्ग 50 हजार, राजनांदगांव 60 हजार, मोहला मानपुर 15 हजार, गरियाबंद 08 हजार, बिलासपुर 45 हजार, महासमुंद 07 हजार, अम्बिकापुर 300, जयपुर 200, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी 05 सौ, बलराम 100, बस्तर 10 हजार, कांकेर 14 हजार, बीजापुर 01 हजार, दंतेवाड़ा 05 हजार, रायपुर 50 हजार, बेमेतरा 12 हजार, कवर्धा 05 हजार, खैरागढ़ 08 हजार, बलौदाबाजार 25 हजार, बालोद 22 हजार, मुंगेली 13 हजार, सुरजपुर 200, कोरिया 200 और मरवाही पेण्ड्रा 100 लोग शामिल है। प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 2338 का बैठक दुर्ग जिला में माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई।
             बैठक में पिछले बैठक के कार्यवाहियों, समाजिक नियमावली, संगठन के आय के स्त्रोत, अंतर्जातीय विवाह, वार्षिक अधिवेशन, प्रदेश के सामाजिक भवन, संगठन के एकरूपता, सामाजिक जनगणना, विजन डाक्यूमेंट्री 2030 तक, प्रकोष्ठ विस्तार, जिला स्तरीय सदस्यता शुल्क, प्रदेश स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव, जिला इकाई चुनाव में पर्यवेक्षक की नियुक्ति, अंतरजातीय विवाह, समाज मे एकजुटता, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।
        दुर्ग जिला के प्रतिनिधित्व में जिला सचिव धनुष देवांगन, नगर सचिव राकेश देवांगन, जनकल्याण के अध्ययन घनश्याम देवांगन, रामानंद देवांगन, भूषण देवांगन के अगवाई में बैठक हुआ। बैठक में समाजिक नियमावली प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधिक सलाहकर मोहित देवांगन द्वारा बनाए गए सामाजिक नियमावली को प्रस्तुत किया। प्रदेश में नियमावली बनाने के लिए दावा आपत्ति मंगाकर पूरे प्रदेश में एक नियमावली हो, इस पर सभी ने सर्व सहमति से प्रस्ताव भी पारित किया गया। अंतर्जातीय विवाह पर प्रदेश उपाध्यक्ष पोषण देवांगन ने समाज में लगातार अंतर्जातीय विवाह में वृद्धि होने पर चिंता व्यक्त किया।
        समाज के लोगों ने कहा कि समाज को सही दिशा देने हैं तो बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा के साथ ही समाजिक गतिविधियों में संलग्न रखने की आवश्यकता है ताकि अच्छे संस्कार मिल सके, आने वाले समय में समाज की दशा और दिशा तय करने के साथ ही परिवार एवं समाज के साथ ही क्षेत्र को गौरवान्वित कर सके। बैठक व कार्यक्रम होते रहने से समाज में अच्छा संदेश तो जाता ही है साथ ही समाज एकता के सूत्र में बंधे रहे। बैठक में प्रदेश देवांगन समाज द्वारा फूलों की वर्षा कर होली तेरस समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए भी मनाया। इस अवसर पर महासचिव पारस देवांगन, कोषाध्यक्ष वेद लाल देवांगन, उपाध्यक्ष पोषण लाल देवांगन, चंपालाल देवांगन, मनोज देवांगन, धनुश देवांगन, मुकेश देवांगन, रवि देवांगन, सहसचिव हरीश देवांगन, श्रीमती रेणु देवांगन, नंद देवांगन कार्यकारिणी सदस्य आनंद देवांगन कोरबा, शरद देवांगन रायपुर, मोहनी देवांगन झलमला, देवेंद्र देवांगन जगदलपुर, अमरनाथ देवांगन मुंगेली, राकेश देवांगन बिलासपुर, राजेंद्र देवांगन बेमेतरा, संरक्षक ईश्वर देवांगन, दीपचंद देवांगन नवागढ़, सोहन देवांगन गरियाबंद, रामकुमार देवांगन नवापारा, महिला अध्यक्ष श्रीमती किरण देवांगन, युवा अध्यक्ष मनोहर देवांगन, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष खिलेश देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता जनक देवांगन भाटापारा, दानसिंग देवांगन, रायपुर अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज देवांगन, प्रदेश देवांगन समाज के मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, दुर्गेश देवांगन, विष्णु देवांगन, अनिल देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

*प्रदेश अध्यक्ष देवांगन ने चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं*

प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। प्रदेश अध्यक्ष देवांगन ने कहा है कि चैत नवरात्र प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है. इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्र से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है. इस समय मौसम में परिवर्तन भी होता है. इसलिए धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्र का महत्व है। प्रदीप देवांगन ने कहा कि नवरात्र का पर्व हमारे जीवन में एक नई उमंग, एक नये उत्साह के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति रचनात्मक सोच पैदा करता है. शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यां के प्रति हो, नवरात्र के अवसर पर हम सभी को यही संकल्प लेना चाहिए।