जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण, पीएम आवास को जल्द करे निर्माण

जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण, पीएम आवास को जल्द करे निर्माण

पथरिया - मुंगेली जिला पंचायत सिईओ प्रभाकर पाण्डेय ने दिन शुक्रवार को पथरिया  विकास खंड अंतर्गत ग्राम कपुवा, भटली, एंव बेलखुरी मे डोर टू डोर सर्वे किया गया।
जहाँ शासकीय योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत अमृत सरोवर एंव स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का निरिक्षण किया।
साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत मे कार्य कर रहे कार्य एजेंसी को बारिश चालू होने से पहले शासन स्तर से प्राप्त मानक अनुरूप अमृत सरोवर मे दस हजार घन मीटर जल धारण क्षमता इनलेट - आउटलेट, फलदार वृक्षारोपण एंव सौदरीयकरण कार्य एंव एस. बी. एम. के कार्यों को पूर्ण गुड़वात्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत मे आवास हितग्राहियो से चर्चा कर स्वीकृत आवास मकान को जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण करने का आदेश दिया दिया।
वही ग्राम पंचायत कपूवा मे वृहद रूप मे वृक्षारोपण हेतु स्थल का निरिक्षण किया गया।

इस निरिक्षण के दौरान पथरिया जनपद सिईओ प्रदीप प्रधान, सहायक मनरेगा अधिकरी विनायक गुप्ता, आवास समन्वयक सुनील जायसवाल, भानु पात्रे, सागर खांडे एंव सरपंच सचिव उपस्थित रहे।