कलेक्टर ने शिवम नाग को प्रदान किया अनुकंपा नियुक्ति पत्र

कलेक्टर ने शिवम नाग को प्रदान किया अनुकंपा नियुक्ति पत्र

मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में शिवम नाग को पटवारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया और शासन द्वारा दी जा रही जिम्मेदारी का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने की बात कही। शिवम नाग ने बताया कि उनके पिता स्व. कपिल कुमार नाग जिले में पटवारी के पद पर पदस्थ थे, जिनका 02 जनवरी 2011 को शासकीय सेवा के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

ब्यूरो रिपोर्ट