*कलेक्टर ने पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने के दिए निर्देश
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय स्थापित कर परिणाम उन्मुखी प्रयास के लिए पालक-शिक्षक बैठक अति आवश्यक है। उन्होंने संकुल स्तर पर 09 अगस्त को प्रथम मेगा बैठक, विद्यालय स्तर पर द्वितीय बैठक तिमाही परीक्षा के पश्चात 10 दिवस के भीतर और तृतीय बैठक छैमाही परीक्षा के पश्चात 10 दिवस के भीतर आयोजित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि पालक-शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वागींण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराना, शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करना, बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें तनाव से मुक्त कराना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना है।