होटल नटराज के संचालक की दादागिरी, जबरन किया किया जा रहा गुप्ता परिवार की जमीन पर कब्जा,आवेदक ने एसपी से की शिकायत,

होटल नटराज के संचालक की दादागिरी, जबरन किया किया जा रहा गुप्ता परिवार की जमीन पर कब्जा,आवेदक ने एसपी से की शिकायत,

बिलासपुर। खाली पड़ी जमीन पर जबरन दादागिरी कर कब्जे का प्रयास करने वाले नटराज होटल के संचालक के खिलाफ आवेदक ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक और तारबाहर थाने में दर्ज कराई शिकायत। आवेदक ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नटराज होटल के संचालक के द्वारा होटल से लगी हुई उसकी जमीन पर बाउंड्रीवॉल और उसमें गेट बनाया जा रहा है।

होटल संचालक दो भाइयों के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत फरियादी ने लगाई है। बताते चलें कि सदर बाजार निवासी मुरारी लाल गुप्ता की शहर की अग्रसेन चौक स्थित लिंक रोड के मुख्य मार्ग में होटल नटराज से लगी हुई 683 वर्ग फीट की जमीन में 448 वर्ग फीट में एक मकान बना हुआ है। आवेदक मुरारीलाल गुप्ता ने बताया कि उन्होने उस जमीन को सन 1996 में तुजराम भोसले से खरीदा था जमीन खरीदने के बाद से ही होटल नटराज के संचालक ने मुरारीलाल गुप्ता के ऊपर जमीन देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और विवाद करने लगे। जब जमीन मालिक आवेदक मुरारी लाल गुप्ता ने जमीन देने से इनकार कर दिया तो नटराज होटल के संचालक ने जमीन पर जबरिया कब्जा कर दीवार खड़ी कर गेट लगा दी। आवेदक ने बताया कि राजस्व अभिलेख में लंबे समय से उन्हीं के नाम से अभिलेख में नाम दर्ज है। उनके द्वारा समय-समय पर संपत्ति कर का भी भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है।आवेदक मुरारीलाल गुप्ता ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक और तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट