नगर में हनुमान जयंती की धूम:नगर के मंदिरों में हुआ विशेष हवन पूजन, दिनभर चला भंडाराें का दौर

नगर में हनुमान जयंती की धूम:नगर के मंदिरों में हुआ विशेष हवन पूजन, दिनभर चला भंडाराें का दौर

पथरिया -मंगलवार को नगर में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के बस स्टेण्ड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया गया । मंदिरों मे सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोग सुबह-सुबह स्नान करके भगवान हनुमान जी को सिंदूर, लड्डू और चने गुड का प्रसाद चढ़ा रहे हैं।इस दौरान सुंदरकांड के पाठ से  नगर पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। आचार्य पीयूष पांडेय द्वारा पूजन हवन सम्पन्न कराया गया वही यजमान के रूपः में डॉ नंदकिशोर शर्मा सपत्नीक यज्ञ में शामिल हुए । नवयुवा सेवा समिति पथरिया के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन युवा जिसमे नगर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त किया ।

हनुमान जयंती न सिर्फ ब्लाक मुख्यालय में मनी बल्कि जयंती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासा उल्लास दिखा।
भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए हनुमानजी की मूर्ति पर गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
वही नगर के वार्ड क्रमांक 12 महामाया मंदिर के पास भी हनुमान जयंती के अवशर पर पार्षद मनीष यादव एंव समस्त वार्डवासियो द्वारा  प्रसाद वितरण  किया गया।

युवाओं ने निकाली शोभायात्रा-  वार्ड क्रमांक 07 शारदा चौक मे भक्तो द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया था जिसमे  नगर के साथ साथ आसपास क्षेत्र के महिला पुरुष भारी संख्या मे प्रसाद लेने पहुंचे। यही से नगर के युवाओं ने भगवन बजरंग बली की शोभायात्रा निकाली जो नगर भ्रमण करते हुए दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुँचा जहां से पूजा अर्चना के बाद वापस शारदा चौक पहुँची।
इस अवसर पर भजपा मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा , पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार गुरमीत सिंह बग्गा, राजेन्द्र निर्मलकर , अभिरंजन राजपूत , नन्दू यादव , विनोद यादव , रामचंद्र जायसवाल  , दिनेश तम्बोली , महेंद्र निर्मलकर राजकुमार यादव , संजय जायसवाल , सचिन वर्मा , शंकर यादव , झरोखा वर्मा , एवम सैकड़ो युवा उपस्थित रहे ।