*लोकसभा निर्वाचन 2024* *पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रांरभ

*लोकसभा निर्वाचन 2024*  *पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रांरभ

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन के सुचारू, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण आज से प्रांरभ हो गया है। यह प्रशिक्षण 04 अप्रैल तक चलेगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा मुंगेली में आयोजित प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में मतदान 07 मई को प्रातः 07 बजे से कराया जाएगा। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मतदान प्रक्रिया को गंभीरता से लेने प्रोत्साहित किया। एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल ने मतदान दलों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट एवं पोस्टल बैलेट हेतु अनिवार्य रूप से प्रपत्र भरने के लिए कहा। एसडीएम लोरमी श्री जी. एल. यादव ने प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थीगण को आदेश एवं इपिक कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लेकर आने के लिए निर्देशित किया। 
                  मास्टर ट्रेनर  राघवेन्द्र सोनी एवं पी. के. नामदेव ने मतदान दलों को माॅक पोल की प्रक्रियाएं, मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को इपिक कार्ड के अतिरिक्त अन्य 12 महत्वपूर्ण दस्तावेज में से किसी एक दस्तावेज को लेकर मतदान केन्द्र में मतदान हेतु आने के संबंध में जानकारी दिए। साथ ही मतदाता रजिस्टर एवं निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति व मतपत्र लेखा 17 सी को ध्यानपूर्वक भरने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण प्रशिक्षण में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सामूहिक रूप से मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। बता दें कि प्रथम दिन के प्रशिक्षण में 1100 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी  सी. के. द्यृतलहरे, मास्टर ट्रेनर  मोहन उपाध्याय, के. अहमद, डाॅ. आई. पी. यादव,  संजय सोनी,  अशोक कश्यप,  एन. के. पुरले,  चन्द्रशेखर उपाध्याय, श्री सुनील शर्मा मौजूद रहे।