कलेक्टर राहुल देव ने स्ट्राॅंग रूम चातरखार में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने दिए निर्देश

कलेक्टर राहुल देव ने स्ट्राॅंग रूम चातरखार में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने दिए निर्देश

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह के साथ शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में इव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग, सामाग्री वितरण, मतगणना हेतु तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट अनुसार सभी आवश्यक तैयारी निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। बता दें कि मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण, ईव्हीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी, विभिन्न प्रकार के लेखन सामग्रियों आदि का संग्रहण चातरखार परिसर में किया जाएगा। जोनल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाईंग स्काॅड आदि दलों को भी यहीं से रवाना किया जाएगा। इसी प्रकार चुनाव कार्य में संलग्न वाहनों को भी चातरखार कृषि महाविद्यालय परिसर से रवाना किया जाएगा।  
                कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, प्रेक्षक कक्ष, बैठक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीटीटीवी निगरानी एवं वेबकास्टिंग कक्ष का अवलोकन किया। उन्होने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के बाद इव्हीएम मशीने स्ट्राॅंग रूम पर रखी जायेंगी एवं 03 दिसम्बर को मतों की गणना जायेगी। निरीक्षण के दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, रिटर्निंग आफिसर मुंगेली  आकांक्षा शिक्षा खलखो, रिटर्निंग आफिसर लोरमी  पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।