*प्रतियोगी छात्रों को किया गया जनमन पत्रिका का वितरण* *छात्रों ने बताया जनमन से मिलती है शासन के योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी* *जनमन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी*
मुंगेली । जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली द्वारा आज पी.एस.सी. और व्यापम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। छात्रों ने बताया कि जनमन पत्रिका में शासन की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों से जुड़ी अद्यतन जानकारी बहुत ही सरल ढंग से दी जाती है। इस पत्रिका को पढ़ने से न केवल शासन की नीतियों और कार्ययोजनाओं के प्रति गहरी समझ विकसित होती है बल्कि पी.एस.सी.,व्यापम जैसी राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इससे प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से यह पत्रिका महत्वपूर्ण है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे मुंगेली के छात्र अरुण बघेल ने जनमन पत्रिका के संबंध अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस पत्रिका में राज्य सरकार की उपलब्धियों और आम जनता के लिए उपयोगी योजनाओं के बारे में सारगर्भित जानकारी दी जाती है यह पत्रिका प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। मुंगेली जिले के पथरिया के शैलेंद्र नेताम ने बताया कि जनमन पत्रिका के माध्यम से शासन द्वारा शुरू की गई नवीन योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में जानकारी मिलती है उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के लिए काम हो रहा है, सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकल रही है जिससे छात्रों में खुशी का लहर है। इसी प्रकार मुंगेली के दशरंगपुर के प्रतियोगी छात्र राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि वे जनमन पत्रिका के नियमित पाठक है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में जनमन पत्रिका से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं। राधेश्याम ने कहा की आगामी शिक्षक भर्ती और पी.एस.सी. की जांच को लेकर की गई घोषणाओं से सभी प्रतियोगियों में उत्साह का माहौल है।मुंगेली के ग्राम मोहतरा के प्रमोद साहू ने बताया कि जनमन पत्रिका के माध्यम से शासन की अच्छी योजनाओं की जानकारी मिलती है और परीक्षा की तैयारी में मदद मिलती है। जिले के ग्राम गाड़ाघाट छटन से छात्र शिव कुमार बर्मन ने बताया की जनमन पत्रिका से सरकार द्वारा जनहित के लिए संचालित की जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से यह पत्रिका बेहद महत्वपूर्ण है।