मिशन लाइफ के तहत पथरिया में संगोष्ठी का हुआ आयोजन, जलवायु परिवर्तन और ओडीएफ प्लस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
पथरिया:- नेहरू युवा केन्द्र जिला मुंगेली छःग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत पथरिया के शासकीय अपर प्राथमिक इंग्लिस मीडियम स्कूल में मिशन लाइफ को लेकर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, इसके बारे में नेहरू युवा केन्द्र पथरिया ब्लॉक नेशनल यूथ वालेंटियर कुशाल यादव ने बताया कि 2021 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UNFCCC COP26) में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक जलवायु कार्रवाई कथा में व्यक्तिगत व्यवहार को सबसे आगे लाने के लिए मिशन LiFE की घोषणा की।
इसके तहत मिशन लाइफ ने जलवायु के आसपास के सामाजिक मानदंडों को प्रभावित करने के लिए सामाजिक नेटवर्क की ताकत का लाभ उठाने की योजना बनाई है। मिशन की योजना व्यक्तियों का एक वैश्विक नेटवर्क बनाने और उसका पोषण करने की है, इसका उद्देश्य जलाशयों और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखें, जहाँ भी सम्भव हो सायकल का प्रयोग करें, प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करे, ग्रामीण जल संग्रहण संरचनाओं के पुर्नभरण से सहभागी बने, जल बजत वाली तकनीकों का प्रयोग करे, घर/स्कूल/कार्यालयों में वर्षा जल संचयन के बुनियादी ढांचे का निर्माण करें, फसल विविधीकरण का अभ्यास करें, लाल बत्ती और रेलवे क्रासिंग पर वाहन का इंजन बंद करे,
सदैव एलईडी बल्ब और ट्यूब लाइट का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया,
जलवायु परिवर्तन और ओडीएफ प्लस आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशु सिंह उइके पर रहे वही दूसरे स्थान पर वर्षा और रिया रही , विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली के जिला युवा अधिकारी दिनेश चंद्र यादव के निर्देशानुसार किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यायल की प्राचार्य विजयलक्ष्मी सोनवानी, शिक्षक अनूपा ठाकुर, अनिता यादव, प्रेमलता यादव, एवं धनेश कांत व रोहित यादव रहे, चित्रकला प्रतियोगिता में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया!!