मुंगेली जिले में जिला शिक्षाधिकारी जी.आर.चातुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु काउंसलिंग निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक संपन्न शिक्षकों में ख़ुशी की लहर
पथरिया - सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त 118 पदों पर पात्र शिक्षकों का कलेक्ट्रेट मुंगेली आगर कक्ष में काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न किया गया, पदोन्नति प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशाशनिक अमला सक्रिय रहे जिसमें प्रवीण तिवारी एसडीएम मुंगेली के दिशा निर्देश में एवं विशेष सहयोगी के रूप में जितेंद्र बावरे सहायक संचालक बिलासपुर,जी आर चातुर्वेदी जिला शिक्षाधिकारी मुंगेली,संजय सोनी,पूनम शर्मा,चंद्रकांत देवांगन उपस्थित रहे, 118 रिक्त पदों पर लगभग 95 रिक्त पदों पर पदोन्नति ली गयी एवं 23 पद फिर भी रिक्त रह गया, पदोन्नति प्राप्त करनेवाले सहायक शिक्षकों के चेहरे में खुशी देखने को मिली क्योंकि काउंसलिंग निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया, इस अवसर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई मुंगेली के पदाधिकारीगण काउंसलिंग करने वाले प्रसाशनिक अधिकारियों का आभार/धन्यवाद ज्ञापित किया गया, निष्पक्ष पदोन्नति कराने के लिए जिला शिक्षाधिकरी श्री जी.आर चतुर्वेदी जी का अभिनंदन पत्र व पुष्प गुच्छ से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष मोहन लहरी,जिला अध्यक्ष-लक्ष्मीकांत जडेजा, राजेन्द्र ठाकुर,नारायणी कश्यप-जिला अध्यक्ष महिला कार्य. जिलाध्यक्ष-बलजीत सिंह कांत, शैलेश कुर्रे-जिला प्रवक्ता,रामप्रसाद डिंडोर, धरम पाल सोनवानी,शिव कौशिक,प्रवीण कोशले, जितेंद्र घृतलहरे-ब्लॉक अध्यक्ष-मुंगेली,आशित टोप्पो, जानकी कौशिक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।