बड़े धूमधाम से किया गया क्षेत्र मे भोजली विसर्जन

बड़े धूमधाम से किया गया क्षेत्र मे भोजली विसर्जन

पथरिया -  नगर के सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया में दिन गुरुवार को  भाद्रपद माह के प्रथम दिवस पर भोजली कार्यक्रम मनाया गया  ।कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के व्यवस्थापक  निश्चल गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य  जितेन्द्र राजपूत  प्राचार्य शेषनारायण यादव एवं प्रधानाचार्य  रीता तिवारी द्वारा पूजन किया गया। जिसके बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा भोजली झांकी  स्कुल से प्रारंभ होकर पुरे नगर भ्रमण    किया गया । जहाँ भोजली झांकी ने नगर के बस स्टैण्ड स्थित शिव मंदिर देवालय का दर्शन करते हुए नगर पंचायत से  होते चोरभट्ठी महामाया होते हुए घोरमार तालाब में विसर्जन किया गया , जिसमे अभिभावकों द्वारा जोरो से जयकारा के साथ स्वागत किया।  साथ ही अभिभावकों के द्वारा नारियल चढ़ाकर हर्षित मन से स्वागत  किया गया । भैया-बहनों  ने रैली में भोजली माता  का जयकारा करते हुए मगन होते हुए रैली में शामिल हुए। जिसके बाद  विद्यालय प्रांगण में वापस हुए।इस कार्यक्रम में विद्यालम के वरिष्ठ आचार्य खगेस्वर यादव, माया तम्बोली,  दीक्षा यादव, उर्मिला यादव एवं विनोद गुप्ता , सुनील डड़सेना, नितेश, तोपदास, लव कुमार, सूरज,शेखराम, मानसिंह उपस्थित रहे।