शिक्षिकाओं ने मनाया सावन उत्सव ,विभिन्न्न विधाओं के माध्यम से दिया नारी शक्ति का संदेश

शिक्षिकाओं ने मनाया सावन उत्सव ,विभिन्न्न विधाओं के माध्यम से दिया नारी शक्ति का संदेश
शिक्षिकाओं ने मनाया सावन उत्सव ,विभिन्न्न विधाओं के माध्यम से दिया नारी शक्ति का संदेश


पथरिया -  नगर में स्थित बीआरसी भवन में विकासखंड की शिक्षिकाओं के क्रिएटिव ग्रुप "नारी शक्ति" के द्वारा सावन उत्सव ‘सावन को आने दो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छह अलग-अलग श्रेणियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओ में गायन, मेहंदी बनाना,गुब्बारे फुलाने, मोती फिरोने, श्रृंगार सहित रैम्प वॉक का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओ की थीम सावन पर आधारित थी तथा इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड ‘शेड्स ऑफ ग्रीन’ रखा गया था। इस कार्यक्रम के आयोजन के  लिए कन्या सरगांव की प्रधानपाठक मनीषा दिवाकर  ने नारी शक्ति के प्रयासों की सराहना की और उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने शिक्षिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में झूला झूलते हुए और छत्तीसगढ़ी संस्कृति आधारित गानों में डांस ने शमा बांध दिया था।  शिक्षिकाओं ने विभिन्न विधाओं के माध्यम से नारी शक्ति का संदेश दिया इस अवसर पर विशेष शिक्षा की ब्लाक प्रभारी प्रिया यादव ने कहा कि सावन एक पवित्र माह है जो शिव और शक्ति के आराधना का पर्व है यह पर्व वसुंधरा के सृंगार का काल है इस तरह यह माह महिलाओं के लिये विशेष महत्व रखता है उन्होंने शिक्षिकाओं के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्या शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीषा दिवाकर,विद्या शर्मा,प्रिया यादव,नारायणी कश्यप, अनिता मोहंती,पूर्णिमा कुमार,जलेश्वरी गेंदले,पुष्पलता सोनवानी,ममता दर्शन,संध्या पोर्ते, उर्वशी यादव,रवीना कोशले,सत्येश्वरी बंजारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।