*बिना अनुमति के डीजे बॉक्स से किया प्रचार प्रसार,डीजे जब्त
मुंगेली। आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति के डीजे बॉक्स से प्रचार-प्रसार करने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है, जहां विधानसभा आम निर्वाचन के तहत प्रचार-प्रसार के लिए निर्दलीय प्रत्याशी श्री कोमल सिंह राजपूत द्वारा वाहन में चोंगा बजाने की अनुमति लिया गया था, लेकिन उनके द्वारा चोंगा के साथ 08 नग डीजे बाक्स जोड़कर प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किया जा रहा था। इसे संज्ञान में लेते हुए उड़नदस्ता दल द्वारा कार्यवाही की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी लोरमी पार्वती पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर उड़नदस्ता दल द्वारा 08 नग डीजे बाक्स को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया है। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 21 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इन दलों द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार में किये जाने वाले व्यय तथा शिकायतों के संबंध में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।