राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित किया कार्यक्रम, पथरिया में युवाओं ने पीएम मोदी को सुना
पथरिया:- स्वामी विवेकानंद के जयंती पर नेहरू युवा केन्द्र मुंगेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) ने वीरांगना अवन्ति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, कार्यक्रम अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एस. ध्रुवे, विशिष्ठ अतिथि पथरिया थाना प्रभारी एस. के. शर्मा और कार्यक्रम में वक्ता के रूप में युवा योगानंद साहू रहे, कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर हुआ, जिसके बाद नासिक महाराष्ट्र में हो रहे 27 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं ने सुना, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने कहा कि इस कालखण्ड में देश में वो युवा पीढ़ी तैयार हो रही है, जो गुलामी के दबाव और प्रभाव से पूरी तरह मुक्त है, इस पीढ़ी का युवा खुलकर कह रहा है कि विकास भी और विरासत भी, कार्यक्रम में ततपश्चात मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के जीवनकाल पर अपना विचार रखा, पथरिया
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जी.एस. ध्रुवे ने युवाओं का सामाजिक जीवन मे भूमिका के विषय पर अपना व्यक्तव्य रखा, वही विशिष्ठ अतिथि पथरिया थाना प्रभारी एस. के. शर्मा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह पर अपना संबोधन दिया जिसमें उन्होंने सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाए, उससे जुड़े नियम-कानून और युवाओं को सदैव हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया, जिसके बाद कार्यक्रम के वक्ता के रूप युवा योगानंद साहू ने अपना व्यक्तव्य युवाओं के बीच रखा जिसमें उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए युवा ही है जो सबकुछ कर सकता है, उन्होंने कहा हम अमृत काल में प्रवेश करने के साथ साथ विकसित भारत मे पहुच गए है जिसमें युवाओं की बहुत बड़ी भागीदारी है, संबोधन उपरांत नेहरू युवा केन्द्र के पथरिया वालेंटियर और स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष अजय यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया, तत्पश्चात युवाओं अतिथियों का अजय यादव ने आभार व्यक्त किया, यह राष्ट्रीय युवा दिवस नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक उदयशंकर श्रीवास्तव, आरक्षक शत्रुहन खुटे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, युवा जानेश यादव, पंकज यादव, अजय निर्मलकर, मयंक यादव,सत्यम, जान मसीह, के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं की उपस्थिति रही!!