धान उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थित रूप से धान खरीदी और मिलर्स द्वारा धान के उठाव में तेजी लाने के दिए निर्देश* *धान खरीदी के जिला नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
मुंगेली । शासन के निर्देशानुसार जिले में व्यवस्थित रूप से धान खरीदी एवं उठाव हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज जिला नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी एवं उठाव की स्थिति, जारी डीओ, बारदाने की उपलब्धता, समिति में शेष धान और रखने हेतु व्यवस्था आदि के संबंध में समितिवार विस्तृत जानकारी ली और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीदी और उठाव कार्य सुचारू रूप से होना चाहिए। कोई भी पंजीकृत किसान धान बेचने से वंचित नहीं होना चाहिए। जिला पंचायत सीईओ ने सभी उपार्जन केन्द्रों में लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी और मिलर्स द्वारा धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को संबंधित उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा जिन किसानों ने अपने रकबे का धान विक्रय कर लिया है, उनसे संपर्क कर रकबा समर्पण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को उपार्जन केंद्रों में आवश्यकतानुरूप बारदाना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के शेष दिनों में धान आवक की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध रूप से धान खपाने वालों और अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टीम भी गठित किया गया है। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी प्रभावित न हो, इस हेतु धान बारदाने स्टैक की ऊंचाई बढ़ाने और उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जानकारी भी ली। उन्होंने बैठक में कई नोडल अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में नोडल अधिकारियों से भौतिक सत्यापन रिपोर्ट ली गई, जिसकी समीक्षा एआरसीएस को करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।