*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना जरूरी - कलेक्टर राहुल देव* *अधिक से अधिक स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश

*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना जरूरी - कलेक्टर राहुल देव*  *अधिक से अधिक स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश

मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना और नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना जरूरी है। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है, जहाँ हर एक नागरिक को अपनी राय देने का अधिकार है। वह स्वतंत्र होकर देश के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधि का चयन कर सकते है। कलेक्टर कहा कि मतदान हमारे देश में किसी उत्सव से कम नहीं है। प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझकर सही से मतदान करे। 
    कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने और नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करने अधिक से अधिक स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता बैनर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे वार्डो जहां पिछले निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम था अथवा अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र हो, शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्वीप गतिविधि आयोजित करने निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को थर्ड जेंडर, सीनियर सिटीजन तथा दिव्यांगों को मतदान के लिए प्रेरित करने, शिक्षा विभाग को महाविद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों का मतदान सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करने नुक्कड़, नाटक, निबंध प्रतियोगिता करने और महिला एवं बाल विकास विभाग को नव विवाहिताओं को प्रेरित करने व मतदान के लिए शपथ दिलाने के निर्देश दिए।  इसी तरह उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता, लोक निर्माण, जल संसाधन, श्रम, रोजगार, आदि विभाग को भी स्वीप कार्यक्रम हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।