*जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिला स्तरीय समारोह में बिलासपुर विधायक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

*जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिला स्तरीय समारोह में बिलासपुर विधायक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

मुंगेली -  जिले में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बिलासपुर विधायक  अमर अग्रवाल जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया और शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
         मुख्य अतिथि  अग्रवाल ने कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के साथ हर्षाेल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को उन्मुक्त आसमान की ओर छोड़ा। परेड कमांडर  ख्रीष्ट नरगिस तिग्गा बघेल एवं परेड उप कमांडर श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में 13 प्लाटून दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी  संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, अपर कलेक्टर  गिरधारी लाल यादव,  मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर  गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज एवं सारिका मित्तल, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, पथरिया एसडीएम श्री बीआर ठाकुर, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन  अशोक सोनी और रामपाल सिंह ने किया।

*शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित*

         कार्यक्रम में वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में जिले के शहीद धनंजय सिंह, छत्रधारी जांगड़े, आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू, प्लाटून कमांडर राजकमल कश्यप के परिवारजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

*रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति, मलखम्ब रहा आकर्षण का केन्द्र*

          समारोह में जिला मुख्यालय में संचालित 10 प्रमुख स्कूलों के 800 से अधिक बच्चों द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भारत की संस्कृति, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता थीम पर आधारित देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मलखम्ब प्रशिक्षण अकादमी पुलिस विभाग के 20 से अधिक बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से मलखम्ब में शानदार करतब का प्रदर्शन किया गया, जो कि दर्शकों के ध्यान आकर्षण का विशेष केन्द्र बना रहा। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि विधायक  अग्रवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मलखम्ब प्रशिक्षण अकादमी पुलिस विभाग को पहला पुरस्कार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही को द्वितीय और पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
     इसी तरह परेड में बेहतर प्रदर्शन करने पर सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल महिला-3 को प्रथम, जिला नगर सेना को द्वितीय और जिला पुलिस बल-2 को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। जूनियर वर्ग में एनएसएस बी. आर. साव. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम और पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार, अनुसूचित जाति बालक क्रीड़ा परिसर मुंगेली को द्वितीय और एनसीसी बी. आर. साव. स्कूल को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

*विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी की दी गई प्रस्तुति*

    कार्यक्रम में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास, सहकारिता, समाज कल्याण, उद्यानिकी, वन, यातयात पुलिस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य पालन, नगर पालिका, आदिवासी विकास, पशुधन सहित विभिन्न विभाागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिला पंचायत को प्रथम पुरस्कार, यातायात पुलिस को द्वितीय पुरस्कार और सहकारिता विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बता दें कि जिला पंचायत द्वारा झांकी के माध्यम से श्रीरामलला के दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जाने वाली ट्रेन और मंदिर को प्रतिकात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया, जो लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं पुलिस विभाग द्वारा झांकी के माध्यम से यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया। सहकारिता विभाग द्वारा सहकार से समृद्धि की ओर थीम पर झांकी की प्रस्तुति दी गई।

*उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित*

          कार्यक्रम में 140 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें राजस्व विभाग के 05, कार्यालय पुलिस अधीक्षक के 27, भू-अभिलेख शाखा के 02, जिला कोषालय के 02, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया के 01, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी के 05, जिला पंचायत के 05, कार्यालय वनमंडल अधिकारी से 03, स्वास्थ्य विभाग से 14, जिला सेनानी एवं अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय के 03, खाद्य शाखा के 03, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के 03, मछली पालन से 02, पशुधन विभाग से 04, खादी एवं ग्रामोद्योग के 01, जनदर्शन शाखा के 03, जिला शिक्षा कार्यालय के 07, सहकारिता के 01, योजना एवं सांख्यिकी के 02, लोक निर्माण के 02, श्रम विभाग के 03, नगर पालिका मुंगेली के 03, जनपद पंचायत मुंगेली, पथरिया व लोरमी के 14, विज्ञान महाविद्यालय के 03, कृषि विभाग के 03, खनिज शाखा के 01, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 02, आयुष के 02, आबकारी के 02, आदिवासी के 05, जनसंपर्क के 01, परिवहन के 01 और ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 04 और लाइवलीहुड कॉलेज से 01 अधिकारी-कर्मचारी शामिल है।

*स्मेलटर्स प्लांट दुर्घटना में रेस्क्यू आपरेशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी विशेष रूप से हुए सम्मानित*

          जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सरगांव के रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेलटर्स प्लांट में घटित औद्योगिक दुर्घटना में जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर, अपर कलेक्टर  जी. एल. यादव, संयुक्त कलेक्टर  गिरीश रामटेके, पथरिया एसडीएम  बी. आर. ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के 49 अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 09 जनवरी 2025 को कुसुम स्मेलटर्स प्लांट में वजनी साइलो (कंटेनर) के गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन व राहत एवं बचाव दल द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया और 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साइलो को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया और सफल आपरेशन को अंजाम दिया गया था।